आये दिन देश में बढ़ रहे मॉब लिंचिंग की घटना में एक और मामला जुड़ गया है । ताजा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले (Shivpuri District) से हैं जहाँ, दो दलित बच्चों की लाठी से पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है । बताया जा रहा है कि सड़क पर शौच करने पर गांव के दो युवकों ने दोनों बच्चों की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या (Mob Lynching) कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस (Police) गांव में पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है । पुलिस ने बताया कि वो आरोपियों से पूछताछ कर रही है ।
बच्चे आपस में बुआ भतीजे थे
यह घटना सिरसौद थाना क्षेत्र के गांव भावखेड़ी (Bhavkhedi Village) की है। गांव के युवकों हाकिम ओर रामेश्वर ने सड़क के किनारे शौच कर रहे 2 बच्चों- रोशनी (12) और अविनाश (10) को लाठियों से पीट दिया। पिटाई से बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, फौरन उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। मृतक बच्चे अविनाश के पिता ने बताया कि दोनों बच्चे आपस में बुआ-भतीजे थे, दोनों सुबह शौच के लिए घर से निकले थे। बताया जा रहा है कि आरोपी दोनों युवक भावखेड़ी गांव के ही रहने वाले हैं।
घटना की जानकारी पाकर पुलिस भवखेड़ी गांव पहुंची और उसने दोनों आरोपियों- हाकिम और रामेश्वर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों को शिवपुरी कोतवाली ले आई है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। एफएसएल अधिकारी एच एस बहरालिया ने बताया कि दोनों बच्चों की मौत सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई है।
बता दे कुल मिलाकर देश में यह घटना सौ के पार चली गई है । अकेले झारखंड में ही इस साल 19 से ज्यादा मॉब लिंचिंग की घटना हो चुकी है ।