‘उड़नपरी’, ‘पायोली एक्सप्रेस’ के नाम से विख्यात भारत की पूर्व ऐथलीट और ओलिम्पियन पीटी उषा को प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय ऐथलेटिक्स महासंघ (IAAF) वेटरन पिन अवॉर्ड से सम्माउनित किया गया है । पीटी उषा ने बुधवार को ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी । उन्होंने ट्वीट कर आईएएएफ और उसके अध्यक्ष का आभार जताया और देश में ऐथलेटिक्स को बढ़ावा देने के लिए काम करने की बात की ।
Expressing my deep gratitude towards @iaaforg and President @sebcoe for awarding me the Veteran Pin at the 52nd IAAF conference in Doha. I look forward to continually contributing to the growth of athletics in our country!@IAAFDoha2019 #IAAFDoha2019 pic.twitter.com/pKUcly1EsV
— P.T. USHA (@PTUshaOfficial) September 25, 2019
उषा को 24 सितंबर में दोहा में हुई आईएएएफ की 52वीं कांग्रेस के दौरान इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया ।
उषा 1984 में लॉस एंजेलिस ओलंपिक में 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में पहुंची थीं लेकिन सेकंड के सौवें हिस्से से कांस्य पदक से चूक गई थीं ।
उन्हें 1983 में अर्जुन अवॉर्ड मिला था । दो साल बाद 1985 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार भी दिया गया । उषा नए खिलाड़ियों के लिए अपनी अकादमी भी चलाती हैं ।