बक्सर. डॉक्टरों के हाथ काटने की धमकी मामले में तो बक्सर (Buxar) के सांसद अश्विनी चौबे (Ashwini Chouby) बच गये थे, लेकिन पुलिस की बर्दी उतार लेने की धमकी देने के मामले में वो फंस गये हैं। बक्सर जिले के एक थाने में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Chouby) के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गयी है। मामला बक्सर के डुमरांव थाने से जुड़ा है। ये शिकायत बक्सर जिले के नया भोजपुर ओपी प्रभारी राजीव रंजन राय ने डुमरांव थाने (Dumraon) में की है। थाने में की गयी लिखित शिकायत में मंत्री पर राजीव रंजन ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।
दरअसल दो दिन पहले अश्विनी चौबे ने बक्सर के डुमरांव में जनता दरबार के दौरान दरोगा राजीव रंजन को कहा था कि आपकी वर्दी उतर सकती है। मामला बीजेपी के एक कार्यकर्ता का नाम गुंडा रजिस्टर में जोड़ने से जुड़ा है। दस दिन पहले दरोगा ने बीजेपी के एक कार्यकर्ता का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज करने के बाद थाने पर परेड कराया था।
थानेदार की इस कार्रवाई की शिकायत बीजेपी कार्यकर्ता ने जनता दरबार के दौरान अश्विनी चौबे से की थी। जिस वक्त ये शिकायत की गई थी उस वक्त जनता दरबार में ही दारोगा भी मौजूद थे और पूछताछ के दौरान ही चौबे दारोगा पर आग बबूला हो गए थे। चौबे ने यहां तक कह डाला कि आप पदाधिकारी हैं तो क्या आपकी भी वर्दी उतर सकती है।
अश्विनी कुमार चौबे का जनता दरबार डुमरांव में लगा था। मंत्री जी कार्यकर्ता का नाम गुंडा पंजी में दर्ज कराने से इस कदर नाराज थे कि उन्होंने पूछा कि आखिर किससे पूछ कर उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ता का नाम गुंडा पंजी में दाखिल किया।
केंद्रीय मंत्री ने थानेदार से पूछा कि क्या आम आदमी भी उन्हें गुंडा नजर आता है। चौबे ने कहा कि जो गुंडा है उस पर तो पुलिस में कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं है, लेकिन निर्दोष लोगों का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री के कड़े तेवर पर जब दारोगा सकपकाए तो इसके बाद उन्होंने डीएसपी को भी लाइन पर ले लिया।