मणिपुर में गठबंधन की सरकार डूबने की कगार पर जा रही है । बीजेपी की बैसाखी से चलने वाली सरकार के डिप्टी सीएम सहित 4 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है । 3 बीजेपी विधायक भी इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं ।
कोरोना महामारी के बीच मणिपुर में बीजेपी की गठबंधन सरकार पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. राज्य में बीजेपी के 3 विधायकों ने बुधवार को पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इसके अलावा राज्य के उप मुख्यमंत्री वाई जयकुमार सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ 3 अन्य मंत्रियों ने भी इस्तीफा दिया है. साथ ही एक टीएमसी विधायक और एक निर्दलीय विधायक ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है.
बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले तीनों विधायकों के नाम एस सुभाषचंद्र सिंह, टीटी हाओकिप और सैमुअल जेंदई हैं. इनके अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) की ओर से डिप्टी सीएम वाई जयकुमार सिंह, मंत्री एन कायिसी, मंत्री एल जयंत कुमार सिंह और लेतपाओ हाओकिप ने पद से इस्तीफा दिया है.
बीजेपी की गठबंधन सरकार से अब NPP (4) TMC (1) और IND (1) ने समर्थन वापस ले लिया है. बीजेपी के 3 विधायकों के इस्तीफे के बाद पार्टी के अपने 18 विधायक रह गए हैं. ऐसे में अब एनपीएफ (4) और एलजेपी (1) को मिलकर बीजेपी 23 विधायकों के समर्थन का दावा कर सकती है. वहीं, कांग्रेस 33 विधायकों के समर्थन के साथ सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है.