खबर बिहार से है । पूर्व केंद्रीय मंत्री ओर राजद के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद की तबियत अचानक से बिगड़ गई है । उन्हे पटना एम्स में भर्ती कराया गया है । सुत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमण की भी आशंका है । लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं, वहीं लोग उनके सलामती के लिये दुआ भी कर रहे हैं ।
बताया जा रहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह महनार के शाहपुर इलाके में थे तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सीने में भारीपन और दर्द की शिकायत के बाद आनन-फानन में पटना लाया गया और एम्स में भर्ती कराया गया है। रघुवंश प्रसाद सिंह का मेडिकल चेकअप पटना एम्स में डॉक्टरों की टीम ने किया है। उनके कुछ जांच भी कराई जा रहे हैं। सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया की शिकायत होने पर पटना स्थित एम्स में जांच हो रही है। डॉक्टरों ने उनकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।
राष्ट्रीय जनता दल के दिग्गज नेता और बिहार के वैशाली क्षेत्र के सांसद डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह का जन्म 6 जून 1946 को वैशाली के शाहपुर में हुआ था। डॉ. प्रसाद ने बिहार यूनिवर्सिटी से गणित में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की।अपनी युवावस्था में उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में हुए आंदोलनों में भाग लिया। 1973 में उन्हें संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी का सचिव बनाया गया। 1977 से 1990 तक वे बिहार राज्यसभा के सदस्य रहे।
1977 से 1979 तक वे बिहार राज्य के ऊर्जा मंत्री रहे। इसके बाद उन्हें लोकदल का अध्यक्ष बनाया गया। 1985 से 1990 के दौरान वे लोक लेखांकन समिति के अध्यक्ष रहे। 1990 में उन्होंने बिहार विधानसभा के सहायक स्पीकर का पदभार संभाला। लोकसभा के सदस्य के रूप में उनका पहला कार्यकाल 1996 से प्रारंभ हुआ। वे 1996 के लोकसभा चुनाव में निर्वाचित हुए और उन्हें बिहार राज्य के लिए केंद्रीय पशुपालन और डेयरी उद्योग राज्यमंत्री बनाया गया।
लोकसभा में दूसरी बार वे 1998 में निर्वाचित हुए तथा 1999 में तीसरी बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए। इस कार्यकाल में वे गृह मामलों की समिति के सदस्य रहे। 2004 में चौथी बार उन्हें लोकसभा सदस्य के रूप में चुना गया और 23 मई 2004 से 2009 तक वे ग्रामीण विकास के केंद्रीय मंत्री रहे। इसके बाद 2009 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने पांचवी बार जीत दर्ज की।