सोमवार रात लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंस’क झ’ड़प हुई। इसमें भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान श’हीद हो गए। दोनों देशों के सेना के उच्च अधिकारी मौके पर बातचीत करके स्थिति को संभालने में जुटे हैं।
भारतीय और चीनी सैनिकों में पैंगोंग सो इलाके में पांच मई को हिंस’क झ’ड़प हुई थी जिसके बाद से दोनों पक्ष वहां आमने-सामने थे और गति’रोध बरकरार था। यह 2017 के डोकलाम घटनाक्रम के बाद सबसे बड़ा सैन्य गति’रोध बन रहा था। छह जून को हुई थी वार्ता दोनों देशों के बीच मौजूदा तना’व को लेकर अब तक की उच्च स्तरीय वार्ता छह जून को हुई थी।
लद्दाख के गलवान घाटी में भारत चीन सैनिकों के बीच झ’ड़प में तीन भारतीय सैनिक श’हीद हो गए हैं। इनमें एक सेना के अफसर भी शामिल हैं। यह घटना सोमवार रात को हुई है। 1975 के बाद यह पहली बार है जब भारत-चीन सीमा पर किसी सैनिक की श’हादत हुई हो।
पिछले करीब डेढ़ महीने से भारत और चीन सैनिकों के बीच लद्दाख में तना’तनी चल रही है। भारत की ओर से सड़क निर्माण का काम किए जाने पर आ’पत्ति जताते हुए बड़ी संख्या में चीनी सैनिक यहां आ गए थे। दोनों देशों में बातचीत चल रही थी। दोनों देशों के सैनिकों के पीछे हटने की खबरें आ रही थीं और माना जा रहा था कि जल्द ही यह त’नाव खत्म हो जाएगा।
भारत की तरफ से उच्च सुत्रों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में चीन के तरफ से कम से 5 जवान की मौ’त हुई है तथा कम से कम 12 घाय’ल हुए हैं । भारतीय सेना की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद चीन के तरफ से मीटिंग की मांग की गई । चीन ने इसके लिये भारतीय सेना को दो’षी बताया ।