अभी अभी दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में भूकंप के झटके महसुस किये गये । भूकंप के झटके हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर भी महसूस किया गया है।
भूकंप के बाद लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए। लोग भूकंप से बुरी तरह से डरे हुए हैं। भूकंप के झटके 4 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 नापी गई है।
भूकंप का केन्द्र पाकिस्तान का रावलपिंडी शहर बताया जा रहा है ।