चीनी मोबाइल कम्पनी वीवो की कारगुजारियां अचानक सरकार को नजर आने लगी है मेरठ जोन पुलिस की साइबर क्राइम सेल की जांच ने यह खुलासा किया है कि एक ही आईएमईआई नंबर देशभर के करीब साढ़े 13 हजार मोबाइलों में चल रहा है। ये सारे मोबाइल वीवो के बताए जा रहे है
दरअसल कुछ वर्षों पहले जब चाइनीज फोन आए थे तब उनका आईएमईआई नंबर एक ही होता था। सुरक्षा के लिहाज से यह खतरा थे। इसलिए भारत सरकार ने सभी नंबरों को ब्लैक लिस्ट किया। इसके बाद ट्राई के नियम लागू हुए। इसके तहत एक आईएमईआई सिर्फ एक मोबाइल को दिया जा सकता है।
राजीव सबरवाल, एडीजी मेरठ जोन बताते हैं कि एक शिकायत पर इस केस में जांच हुई। पता चला कि एक आईएमईआई कई हजार मोबाइलों में चल रहा है। यह नियमों का उल्लंघन है। सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा है। यदि उस आईएमईआई वाले मोबाइल से कोई अपराध हुआ तो हम अपराधी को पकड़ भी नहीं पाएंगे।
गौरतलब है कि वीवो की वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में एक फैक्ट्री है और वीवो इंडिया को युमना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने गौतम बुद्ध नगर में फैक्ट्री लगाने के लिए 169 एकड़ भूमि आवंटित की गयी है।
-GIRISH MALVIYA