राजधानी पटना में आज मेगा ट्रैफिक चेकिंग अभियान शुरू हुआ। कई वाहनों को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा और भारी भरकम जुर्माना वसूल किया। शहर के व्यस्ततम चौराहों पर पुलिस ने अभियान चलाया।
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सोमवार अररिया के सांसद प्रदीप सिंह व विधायक आबिदुर रहमान और शिवहर के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की पत्नी को जुर्माना भरना पड़ा। सांसद के वाहन पर ब्लैक फिल्म लगी होने पर 500 रुपए का चालान काटा गया।
बुरे फंसे अररिया के कांग्रेसी विधायक
हेलमेट नहीं होने के कारण कांग्रेस विधायक आबिदुर रहमान भी पुलिस के शिंकजे में आ गए। बिना हेलमेट लगाए विधायक आबिदुर रहमान बाइक की पिछली सीट पर बैठे थे। इनकम टैक्स चौराहा के पास पुलिस ने विधायक की गाड़ी को पकड़ा। बिहार म्यूजियम के पास विधायक ने फाइन भरा।
जेब में नहीं था पैसा और कट गया चालान
हद तो तब हो गई जब बगैर हेलमेट के बाइक पर बैठने के कारण कटे चालान का जुर्माना भरने के लिए विधायक जी के पास पैसे नहीं थे। पुलिस वाले जब जुर्माने की रकम मांगने लगे तो विधायक जी ने साइड होकर फोन पर किसी से मदद मांगी। आखिरकार किसी जानने वाले ने विधायक जी के पास एक हजार रुपये पहुंचाए तब कहीं जुर्माना देकर विधायक जी निकल पाए। अररिया से कांग्रेस विधायक आबिदर रहमान की सादगी वाकई सबको भा गई। पहले तो बाइक पर सवारी और ऊपर से जुर्माना देने के लिए जेब एक हजार रुपये का नहीं होना। विधायक जी को देखकर सभी हैरत में थे कि क्या वाकई कोई विधायक ऐसा भी होता है ।
पुलिस ने चलाया अभियान
सोमवार से फिर से शुरू हुए मेगा ट्रैफिक चेकिंग अभियान में पुलिस ने कई गाड़ियों को पकड़ा। किसी को हेलमेट नहीं होने के कारण तो किसी का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने के कारण पकड़ा गया। कई लोग गाड़ी के कागजात पूरे नहीं होने के कारण पकड़े गये।