साक्षी
बिहार में कोरोना ने अपना पैर जमा लिया है । इस महामारी की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ ही रही । कल बिहार में फिर तरह कोरोना की रफ्तार ने वायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ा कर 4452 कर दिया । बिहार में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हो गई । उनमें से दो की मौत एनएमसीएच, पटना में हुई है । एक शिवहर के पिपराही के 75 वर्षीय और एक बेगूसराय के बरौनी के 84 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं।
शिवहर के जिस मरीज की मौत हुई है, वह कैंसर व दमा से पीड़ित थे, जबकि बरौनी के जिस मरीज की मौत हुई है, वह लकवा व बीपी से भी पीड़ित था। सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव पाये गये प्रवासियों में दिल्ली से लौटनेवाले सर्वाधिक 758 लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के द्वारा यह खबर सामने आ रही कि, नए केस में सबसे अधिक पूर्णिया के 13 मरीज हैं। वैशाली व खगड़िया में 12-12, गोपालगंज में 10, नवादा में आठ, रोहतास, जहानाबाद व सुपौल में सात-सात, भागलपुर में छह, पटना में पांच, सहरसा, मधेपुरा, गया बांका में चार-चार, बेगूसराय व नालंदा तीन-तीन, सारण, दरभंगा, समस्तीपुर, अरवल व जमुई में दो-दो और कैमूर, औरंगाबाद,मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, लखीसराय, मुंगेर, पूर्वी चंपारण में एक-एक पॉजिटिव पाये गये है।
कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ना साफ जाहिर कर रहा कि आने वाला समय में बिहार भी बाकी महानगरों की तरह हॉटस्पॉट बनते जा रहा है।