अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ जो रुख अपनाया है उसका असर समूचे वैश्विक ताने-बाने पर पड़ने की संभावना जोर पकड़ते जा रही है। ट्रंप ने अब दुनिया के सबसे शक्तिशाली सात देशों के संगठन G-7 को समाप्त कर इसकी जगह पर G-11 बनाने का प्रस्ताव किया है। इस समूह में शामिल होने के लिए उन्होंने भारत को भी रूस, आस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया के साथ आमंत्रित किया है। चीन के साथ सीमा विवाद में उलझे भारत को यह फैसला करना होगा कि सितंबर, 2020 में बुलाई गई इस बैठक में शामिल होना है या नहीं। न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा है कि इस मीटिंग में सभी देश एकजुट होकर चीन के साथ भविष्य के रिश्तों पर भी अहम फैसले लेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने G-7 समिट को सितंबर तक के लिए टाल दिया है। ट्रंप ने इसमें शामिल देशों की लिस्ट को बढ़ाने का इरादा जताया है। इसमें भारत समेत 4 नये देश शामिल होंगे। ट्रंप ने कहा- वह इसमें भारत, रूस, साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया को शामिल करना चाहते हैं। उन्होंने शनिवार को अपने आधिकारिक प्लेन एयरफोर्स वन पर इस सम्मेलन से जुड़े सवालों के जवाब देते हुये इस बात की जानकारी दी। ट्रम्प ने कहा- मैंने इस शिखर सम्मेलन के टालने का फैसला किया है। मुझे नहीं लगता है कि G-7 दुनिया की मौजूदा स्थिति का सही ढंग से प्रतिनिधित्व करता है। यह देशों का बहुत पुराना समूह है।