बेजान दारूवाला. मशहूर एस्ट्रोलॉजर. 90 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में. अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की 22 मई की लिस्ट के मुताबिक वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि, उनके बेटे ने इस बात से इनकार किया है. बेजान दारूवाला के बेटे नास्तुर दारूवाला ने कहा कि निमोनिया और ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मृत्यु हुई.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट किया. लिखा- प्रसिद्ध ज्योतिषी बेजान दारूवाला के देहांत से दुखी हूं. मैं दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं. मेरी संवेदना. ओम शांति.
Saddened by the demise of renowned Astrologer Shri Bejan Daruwalla. I pray for the departed soul. My condolences. Om Shanti…
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) May 29, 2020
बेजान दारूवाला का जन्म 11 जुलाई, 1931 को मुंबई में हुआ था. पारसी परिवार से ताल्लुक रखते थे. वो अपनी सटीक भविष्यवाणी के लिए जाने जाते थे. 2003 में बेजान दारूवाला ने अपनी ज्योतिष वेबसाइट की शुरुआत की थी. दारूवाला भगवान श्री गणेश को मानते थे. वह वैदिक ज्योतिष, नयूमेरोलॉजी और हस्त रेखा समेत ज्योतिष की विभिन्नि विधाओं के ज्ञाता थे. अर्थव्यवस्था और बाजार के उतार चढ़ाव को लेकर भी भविष्यवाणी किया करते थे.
कोरोना कब खत्म होगा. इस सवाल पर दारूवाला ने कहा था,
मेरी छोटी सी जानकारी में मैं कह सकता हूं कि 15 मई के बाद इस वायरस के अंत की शुरुआत होगी. इसके तीन कारण हैं. जूपिटर मदद करेगा. शिरोन Chiron (ग्रह) इसका सिंबल है चाबी. ये मदद करेगा. तीसरा है बाइबिल कहती है cleanliness next to godliness.इन तीन वजहों से इस बीमारी के अंत की शुरुआत होगी. मैं कह रहा हूं मई 15. यह मई 10 या मई 21 भी हो सकता है. इन तीन वजहों से इसी के आसपास इस वायरस के अंत की शुरुआत होगी.
दारूवाला ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी की थी. ये भी कहा जाता है कि साल 2004 में कांग्रेस के सत्ता में आने से पहले ही दारूवाला ने बता दिया था कि मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. राजनीति से जुड़ी कई सटीक भविष्यवाणियों के लिए उनका जिक्र किया जाता है. उन्होंने कारगिल से लेकर गुजरात भूकंप जैसी कई भविष्यवाणियां की थीं.
Input – TheLallantop