बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी गोपालगंज जाने से रोकने पर भड़की हुई है. राबड़ी ने कहा कि जो गुंडा कहते हैं वही बिहार के सीएम नीतीश कुमार करते हैं. सरकार गोपालगंज जाने नहीं दे रही है. 15 साल से बिहार में मर्डर और रेप हो रहा है. इतना कांड किसी देश में नहीं हुआ है.
राबड़ी ने कहा कि कहा कि जो गुंडा कहता है वह नीतीश कुमार करते हैं. मर्डर कर अमरेंद्र पांडेय 2 हजार लोगों को लेकर जुलूस निकाला. इस दौरान भी तो कोरोना फैलने का डर था. क्यों सरकार ने जुलूस निकालने दिया है. सीएम नीतीश कुमार कार्रवाई नहीं करते हैं. वह डरपोक हैं.
बिहार में आतंक की सरकार
राबड़ी देवी ने कहा कि 15 साल में बिहार में आंतक की सरकार है. हमारी पार्टी के नेता का मर्डर किया जा रहा है. क्या हम घर में बैठे रहेंगे. राबड़ी देवी ने कहा कि अगर हमलोग गलत है तो हमलोगों को पुलिस गिरफ्तार करे. गोपालगंज मेरा घर है. क्या हमलोग अपने घर नहीं जा सकते हैं. कोरोना संकट में लॉकडाउन में लोग पैदल आ रहे हैं. क्या वह बिहार और केंद्र सरकार को नहीं दिख रहा है.