साक्षी झा
पुरे विश्व में कोरोना महामारी का संकट चल रहा है । लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है । लेकिन एक देश ऐसा भी है जो लोगों को बेघर करने में लगा है । जी हाँ, हम बात कर रहे हैं अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान की । पाकिस्तान ने अपने ही घरवालों को संकट के इस काल में बेघरर कर दिया है ।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर इलाके में अल्पसंख्यक हिन्दुओं (Hindu minorities) की बस्ती पर बुलडोजर चलाकर उनके आशियाने मिट्टी में मिला दिए गए है और अब वह लोग बेघर हो गए अपने ही घर से। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में बुलडोजर उन लोगों के घरों को बेरहमी से तोड़ रहे हैं और घर में रहने वाली महिलाएं, पुरुष और बच्चे रहम की भीख मांग रहे थे।
सबसे बड़ी बात तो ये थी कि ये सारा वाकया इमरान खान की कैबिनेट में आवास मंत्री तारिक बशीर चीमा की देखरेख में हो रही थी । इनके साथ थे पाकिस्तान के के प्रधान सूचना अधिकारी शाहरुख खोखर । इन दोनो के सामने ही उन गरीब परिवारों के सर से छत छीन लिया गया । आरजू और मिन्नतें काम न आई ।
यह बात बिल्कुल सच है कि, मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में पाकिस्तान हमेशा से ही दोषी रहा है और गरीबों और बेबसों को सताने में वह कभी पीछे नहीं हटा, खासकर हिन्दू समाज के लोगों को। अब सोचने वाली बात यह है कि पाकिस्तान में इस महामारी में लोग खुद को बचाए, अपने परिवार को बचाए या अपने घर को बचाए?।