साक्षी झा
कोरोना संकट और आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है । लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गई ।
Clearly in this entire approach radio conversation the pilot has never said we are having a landing gear problem. They had a problem and then they lost engines. They were established ILS 25L & requested go round. They they struggled before the direct attempt & declaring MayDay. https://t.co/Lkd07SD3O4
— Fakhr-e-Alam (@falamb3) May 22, 2020
विमान पॉश इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसके कारण कई मकानों में आग लग गई। खबरों के मुताबिक लाहौर से उड़ान भरने वाला पीआईए का एयरबस A320 कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने से एक मिनट पहले मलीर कैंट में गेट नंबर 2 के पास मॉडल कॉलोनी के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
लैंडिग से पांच किलोमीटर पहले विमान चार मंजिला इमारत से टकराया था, जिसके बाद विमान के दोनों इंजन में आग लग गई और ये बड़ा हादसा हो गया।
पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा, लाहौर से आने वाला विमान कराची में लैंडिंग से पहले क्रैश pic.twitter.com/zV4E49SG8b
— BBC News Hindi (@BBCHindi) May 22, 2020
बिना टेस्ट के भरी थी उड़ान
इस हादसे से काफी नुकसान भी हुआ है । खबर है कि 50 दिन से रखे विमान को बिना किसी तरह के टेस्ट किए, सीधे उड़ान भरने के लिये इस्तेमाल किया गया था । यह भी सवाल उठाए जा रहे पाकिस्तान सरकार पर की बिना किसी तरफ के फिटनेस, पॉल्यूशन जांच के आप कैसे विमान को उड़ान भरने के लिए तैयार किए ? और इसी का खामियाजा आज पाकिस्तान भुगत रहा, बहुत बड़े नुकसान के साथ। विमान से अब तक 15 लाशें निकाली जा चुकी हैं, और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। वहीं, कई लोग अभी क्षतिग्रस्त इमारतों में फंसे हुए हैं।
घनी आबादी वाले क्षेत्र में विमान के गिरने से कई मकान धराशाई होने व रिहायसी इलाके में भी दर्जनों लोगों के मौत होने की खबरें आ रही हैं। इस बड़े हादसे में भारत के प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख: जताया है , साथ ही साथ कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है । सूत्रों के मुताबिक मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है ।